जिंदा पीर किसे कहते हैं?

(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) शाह आलम II
(C) औरंगजेब
(D) आदिल शाह

Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

Answer : बहादुरशाह प्रथम

औरंगजेब (1658-1707) ई. को उसकी कट्टरता के कारण उसके जीवन-काल में उसे जिंदापीर कहा गया, वह शाहजहां का पुत्र था। औरंगजेब भारत में इसलिए भी बदनाम है कि उसने जबरन हिंदुओं और सिखों का धर्म परिवर्तन कराया। कहा जाता है कि जब सिखों के 9वें गुरु गुरु तेगबहादुर ने कश्मीरी ब्राह्मणों की मदद की तो उसने तेगबहादुर की हत्या करवा दी। यह भी कहा जाता है कि सत्ता हासिल करने के लिए औरंगजेब के भाई मुराद बख्श ने उसकी मदद की थी लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद औरंगजेब ने मुरादबख्श की भी हत्या करा दी थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Zinda Peer Kise Kahte Hai