जीका वायरस का वाहक कौन है?

(A) चूहा
(B) मच्छर
(C) झींगुर
(D) खरगोश

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : मच्छर

Explanation : जीका वायरस का वाहक मच्छर है। जिका वायरस फ्लाविविरिडए विषाणु परिवार से है, जो दिन के समय सक्रिय रहते हैं। जिका बुखार, जिसे जिका वायर रोग के नाम से भी जाना जाता है। इसके लक्षण डेंगू बुखार की ही तरह होते हैं। जिसका बुखार मुख्यता एडीज प्रकार के मच्छर के काटने से फैलता है। शारीरिक संबंध बनाने और खून चढ़ाने से भी इसके फैलने की संभावना रहती है, यह रोग गर्भवती मां से गर्भस्त शिशु में जा सकता है, वर्टिकली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन और शिशु के सिर के अपूर्ण विकास की वजह बन सकता है। यह अफ्रीका से ​एशिया तक फैला हुआ है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Zika Virus Ka Vahak Kaun Hai