युवराज की यात्रा किसकी रचना है?

(A) सत्यदेव परिव्राजक
(B) मौलवी महेश प्रसाद
(C) चंडी प्रसाद सिंह
(D) भगवानदीन दुबे

Answer : चंडी प्रसाद सिंह

Explanation : युवराज की यात्रा चंडी प्रसाद सिंह की रचना है। प्रिंस आफ वेल्स की भारत यात्रा का विस्तृत और ब्यौरेवार वर्णन 'युवराज की यात्रा' की रचना चंडी प्रसाद सिंह ने की है। इसका प्रकाशन खड्गविलास प्रेस, बाँकीपुर द्वारा 1897 में किया गया। रिपोर्ताज शैली में लिखे गये इस ग्रन्थ में इतिवृत्त की प्रधानता अवश्य है, पर सूक्ष्म ब्यौरे आधुनिक रिपोर्ताज जैसे ही दिये गये हैं। शैली में प्रभावाभिव्यंजन की ओर ध्यान कम है, पर महत्वपूर्ण बात तो उस काल में इस ढंग के वृत्त की उपस्थिति ही है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yuvraj Ki Yatra Kiski Rachna Hai