यूट्यूब पर हिस्ट्री को ऑटो डिलीट कैसे करें हिंदी में जाने

YouTube पर History को Auto Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब एप खोलनी होगी और फिर गूगल अकाउंट पर जाना होगा। यहां आपको ‘सेटिंग्स’ का विकल्प नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। अब ‘हिस्ट्री एंड प्राइवेसी’ विकल्प को दबाएं। यहां ‘मैनेज ऑल एक्टिविटी’ पर क्लिक कर ‘ऑटो डिलीट’ का विकल्प चुनें। उस पर क्लिक करते ही आपको ‘ऑटो डिलीट टाइम फ्रेम’ चुनने को कहा जाएगा। यहां आप यूट्यूब हिस्ट्री को ऑटो डिलीट करने की समय सीमा तय कर सकते हैं। उसके बाद आपको ‘नेक्सट’ विकल्प को दबाना होगा। अब ‘ऑटो-डिलीट एक्टिविटी’ विकल्प को सेव करने के लिए ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

डेस्कटॉप के जरिए यूट्यूब हिस्ट्री ऑटो डिलीट करने के लिए वेब ब्राउजर पर यूट्यूब वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद बाईं ओर हिस्ट्री सेटिंग को क्लिक करें। यहां ‘मैनेज ऑल हिस्ट्री’ विकल्प पर जाएं। यहां आपकी स्क्रीन पर नया वेब पेज पॉप-अप होगा। आपको केवल ऑटो डिलीट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको टाइम पीरियड सेलेक्ट करना होगा और ‘नेक्सट’ विकल्प को दबाना होगा। यूजर्स को यहां टाइम पीरियड के लिए 3 महीने, 18 महीने और 36 महीने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए टाइम पीरियड के हिसाब से ही वीडियो नजर आएंगी। तय समय के बाद आपके अकाउंट के वॉच हिस्ट्री से ये वीडियो स्वचालित रूप से हमेशा के लिए Delete हो जाएंगी।

Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : youtube par history ko auto delete kaise kare