योगाचार दर्शन सम्प्रदाय किससे संबंधित है?

(A) संख्या योग से
(B) शंकर वेदान्त से
(C) हीनयान से
(D) महायान से

rpsc-exam
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

Answer : महायान से

बौद्ध धर्म के अन्तर्गत महायान सम्प्रदाय से योगाचार (विज्ञानवाद) सम्प्रदाय का उदय हुआ है। इस सम्प्रदाय की स्थापाना ईसा की तीसरी शताब्दी में मैत्रेय या मैत्रेयनाथ ने की थी। योग तथा आचार पर विशेष बल देने के कारण इसे योगाचार कहते हैं। इस सम्प्रदाय मत के अनुसार चित्त (मन) या विज्ञान के अतिरिक्त संसार के किसी भी वस्तु का अस्तित्व नहीं है, समस्त ब्राह्रा पदार्थ, जिन्हें हम देखते हैं वे विज्ञान मात्र हैं। योगाचार द्वारा आलय विज्ञान को वश में करके विषय ज्ञान की उत्पत्ति को रोका जा सकता है, ऐसा हो जाने पर व्यक्ति निर्वाण को प्राप्त करता है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yogachar Darshan Sampraday