यान्डाबू की संधि कब हस्ताक्षरित की गई थी?

(A) 1826 में
(B) 1825 में
(C) 1824 में
(D) 1823 में

Question Asked : NDA Exam 2019

Answer : 1826 में

Explanation : यान्डाबू की संधि 1826 में हस्ताक्षरित की गई थी। यान्डाबू संधि एक शान्ति संधि थी। जो ईस्ट इंडिया कंपनी तथा Ava के राज के मध्य हुई थी जिसके अनतर्गत प्रथम आंग्लो-बर्मा युद्ध को रोका गय्रा था। इस पर 24 फरवरी, 1826 में हस्ताक्षर किए गए थे। ये हस्ताखर ब्रिटिश की तरफ से जनरल सर ए. कैम्पबेल तथा वर्मा के गवर्नर लेगैंग महा गिन हला क्याव हतिन (Legaing Maha Min Hla Kyaw Htin) के मध्य हुए थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yandabo Ki Sandhi Kab Hastakshar Ki Gayi Thi