यामा के लेखक महादेवी वर्मा है। इनकी अन्य प्रसिद्ध रचनाऐं हैं : निहार, रश्मि, नीरजा, दीपशिखा, यामा, पथ से साथी। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : चंदबरदाई - प्रथ्वीराज रासो
तुलसीदास - रामचरितमानस, विनय पत्रिका, कवितावली, दोहावली, जानकी मंगल
कबीरदास - रमैनी, सबद, साखी
सूरदास - सूरसागर, साहित्य लहरी, सूर सारावली
जायसी - पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम
रहीम - रहीम सतसई, रहीम रत्नावली, श्रृंगार सतसई, रास पंचाध्यायी, बरवे नायिका
मीराबाई - रागगोविन्द, गीतगोविन्द, नरसीजी का मेहरा, राग सोरठ के पद
घनानंद - सुजान सागर, प्रेम पत्रिका, प्रेम सरोवर, वियोग बोलि, इश्कता।
....अगला सवाल पढ़े