‘यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें’ का अर्थ क्या है?

(A) प्रत्येक वस्तु की उपेक्षा करना
(B) प्रत्येक घटक को शामिल करना
(C) अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं
(D) प्रत्येक परिव​र्ती वस्तु

Answer : अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं

Explanation : 'यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें' का अर्थ अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं है। अर्थशास्त्र में किसी नियम, मॉडल या सिद्धांत की व्याख्या करते समय अन्य बाते पूर्ववत रहने का अर्थ अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं से होता है क्योंकि इनमें परिवर्तन पूरे सिद्धांत को बदल देती है। ये अपरिवर्तित मान्यताएं मुख्यत: होती हैं।
(i) वस्तु की सभी इकाईयां गुणवत्ता मात्रा में समान होनी चाहिए।
(ii) उपभोग क्रिया के दौरान उपभोग की रुचि, आदत, फैशन, स्वभाव तथा आय में परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(iii) वस्तु की इकाईयों का उपभोग निरंतर होना चाहिए।
(iv) वस्तु के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(v) वस्तु की स्थानापन्न वस्तुओं का मूल्य समान रहना चाहिए।
(vi) उपभोक्ता की मानसिक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(vii) वस्तु का उपभोग उपयुक्त इकाईयों में होना चाहिए।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yadi Anya Baaten Purvavat Rahen Ka Arth Kya Hai