Explanation : 'यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें' का अर्थ अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं है। अर्थशास्त्र में किसी नियम, मॉडल या सिद्धांत की व्याख्या करते समय अन्य बाते पूर्ववत रहने का अर्थ अन्य सभी अपरिवर्तित वस्तुएं से होता है क्योंकि इनमें परिवर्तन पूरे सिद्धांत को बदल देती है। ये अपरिवर्तित मान्यताएं मुख्यत: होती हैं।
(i) वस्तु की सभी इकाईयां गुणवत्ता मात्रा में समान होनी चाहिए।
(ii) उपभोग क्रिया के दौरान उपभोग की रुचि, आदत, फैशन, स्वभाव तथा आय में परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(iii) वस्तु की इकाईयों का उपभोग निरंतर होना चाहिए।
(iv) वस्तु के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(v) वस्तु की स्थानापन्न वस्तुओं का मूल्य समान रहना चाहिए।
(vi) उपभोक्ता की मानसिक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(vii) वस्तु का उपभोग उपयुक्त इकाईयों में होना चाहिए। ....अगला सवाल पढ़े
Explanation : केंद्र सरकार ने 28 जनवरी 2022 को अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार यानि सीईए नियुक्त किया। क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के साथ काम कर चुके और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नागेश्वरन ने के वी सुब्रमण् ...Read More
Explanation : वाटरक्रेडिट (WaterCredit) इनिशिएटिव को सामाजिक उद्यमी गैरी ह्वाइट और हॉलीवुड अभिनेता मैट डेमन ने अपने संगठन water.org के माध्यम से वित्त पोषित किया है, जिसने वाटरक्रेडिट कार्यक्रमों में $2.2 मिलियन का निवेश किया है। वाटरक्रेडिट व ...Read More
Explanation : भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, मांग-प्रेरित मुद्रास्फीति या उसमें वृद्धि, विस्तारकारी नीतियों, राजकोषीय प्रोत्साहन (कर में कमी, ऋण में वृद्धि), व उच्च क्रय शक्ति (क्रय शक्ति का बढ़ना) के कारणों से होती है। मांग-प्रेरित मुद्रा ...Read More
Explanation : लोगों की बैंकिंग आदतों/व्यवहारों में वृद्धि से किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक में वृद्धि होती है। मुद्रा गुणक किसी अर्थव्यवस्था में कुल मुद्रा पूर्ति और उच्च शक्तिशाली मुद्रा के स्टॉक के अनुपात को व्यक्त करता है। मुद्रा गुणक ए ...Read More
Explanation : एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस 15000 रुपये होना चाहिए। Axis Bank के 1 मई 2021 को जारी नए नियम के अनुसार मेट्रो शहरों के जिन लोगों ने एक्सिस बैंक में इजी सेविंग स्कीम के तहत खाता खुला है, उनके लिए मिनिमम बैंक बैलेंस से जुड़ी अनिवार ...Read More
Explanation : एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) है। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के निदेशक मंडल ने 14 अक्टूबर 2021 को अमिताभ चौधरी को तीन साल के लिये फिर से बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाने को मंजूरी दे दी। उनक ...Read More
Explanation : तारापोर समिति पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर रिपोर्ट से संबंधित है। पूंजी खाता पर परिवर्तनीयता के सम्बन्ध में रिज़र्व बैंक द्वारा सावक सोहराब तारापोर की अध्यक्षता में गठित समिति ने जून 1997 में कुछ निश्चित दशाओं की पूर्ति पर क्रमिक ढं ...Read More
Explanation : भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) नामक संस्था करती है। राष्ट्रीय आय से आशय किसी देश में एक वर्ष के मध्य में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग से है, जिसे ह्रास घटाकर व विदेशी लाभ जोड ...Read More
Explanation : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष होता है। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एच एल दत्तू को 23 जनवरी, 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वतन्त्र वैधानिक ...Read More
Explanation : मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Merchant Discount Rate- MDR) किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा लेन-देन पर भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं के लिए व्यापारी से ली गई शुल्क दर को कहा जाता है। इस दर से प्राप्त रकम दुकानदार या कम्पनी के पास नहीं जाती ...Read More
Web Title : Yadi Anya Baaten Purvavat Rahen Ka Arth Kya Hai