X-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं?

What types of waves are X-rays?

(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) विद्युत चुंबकीय
(D) प्रत्यास्थ

Answer : विद्युत चुंबकीय

X-किरणें विद्युत चुंबकीय प्रकार की तरंगें हैं। यांत्रिक तरंगें मुख्यत: दो प्रकार की होती हैं-अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse Wave) एवं अनुदैर्ध्य (Longitunal Wave) यांत्रिक तरंगों के संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है, लेकिन यांत्रिक तरंगों के अतिरिक्त कुछ तरंगें ऐसी भी हैं, जिनके संचरण के लिए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती तथा ये तरंगें निर्वात में भी संचरित हो सकती हैं। ऐसी तरंगों को विद्युत चुंबकीय तरंग कहते हैं, ये तरंगें चुंबकीय एवं विद्युत क्षेत्रों के दोलन से उत्पन्न होने वाली अनुप्रस्थ तरंगें हैं। एक्स-किरणें विद्युत चुंबकीय तरंगों के उदाहरण हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : X Kirne Kis Prakar Ki Tarange Hai