विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (World Geography Objective Questions in Hindi) – World Geography is a very important section in almost every competitive exams like FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC & Various Competitive Exams. Questions based on World Geography are always asked in various competitive exams.
1. सूर्य ग्रहण किस स्थिति में पड़ता है?
(A) जब पृथ्वी तथा सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है।
(B) जब सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है।
(C) जब सूर्य, चंद्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते है।
(D) इसका कोई निश्चित समय नहीं है।
2. ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान निकलने वाले मैग्मा का प्रमुख स्रोत क्या है?
(A) भूपर्पटी
(B) अनुपटल
(C) भू-क्रोड
(D) इनमें से सभी
3. किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया
4. भूमध्यरेखीय एवं उष्णकटिबंधीय जलवायु प्रदेशों में कौन-सी विशेषता पायी जाती है?
(A) अधिक वार्षिक तापान्तर
(B) कम वार्षिक तापान्तर
(C) वर्ष भर उच्च तापमान
(D) B एवं C दोनों ही
5. ‘बादलों के फटने (Cloud Burst) का क्या तात्पर्य है?
(A) आकाश में बिखरे हुए बादलों की उपस्थिति
(B) कृत्रिम वर्षा की क्रिया
(C) मेघाच्छादित मौसम जिसमें एक लम्ब समय तक सामान्य वर्षा होती रहे
(D) तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा
6. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली गर्म, शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा किस नाम से जानी जाती है?
(A) ब्रिक फील्डर
(B) टैमोण्टेन
(C) नारवेस्टर
(D) साण्टा अना
7. कौन-से मेघ आकाश में सर्वाधिक ऊंचाई पर बनते हैं?
(A) स्तरी मेघ
(B) वर्षी मेघ
(C) पक्षाभ मेघ
(D) कपासी मेघ
8. सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला कौन था?
(A) टॉल्मी
(B) कॉपरनिक्स
(C) इरैटोस्थनीज
(D) गैलीलियो
9. भूमध्यरेखीय से धुवों की ओर जाने पर तापमान की मात्रा कम क्यों होती जाती है?
(A) सूर्य की किरणों का सापेक्ष तिरछापन
(B) पृथ्वी का धुवों पर चपटा होना
(C) धुवीय क्षेत्रों से चलने वाली शीतल हवाएं
(D) धुवों से भूमध्यरेखीय की ओर सामान्य पवन प्रवाह
10. पृथ्वी के स्थलमंडल में किस तत्व का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) सिलिकन
(B) ऑक्सीजन
(C) ऐलुमिनियम
(D) लोहा
11. 1 मानक मील (Statue Mile) की दूरी कितने गज के बराबर होती है?
(A) 1,060
(B) 1,660
(C) 1,560
(D) 1,760
12. चक्रवात की आंख (Eye ofCyclone) की सर्वप्रमुख विशेषता कौन-सी है?
(A) सघन कुहरा
(B) स्वच्छ नीला आकाश
(C) कपासी बादल
(D) पक्षाभ बादल
13. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान ‘होमस्टेक’ किस राज्य में स्थित है?
(A) नेवादा
(B) अलास्का
(C) दक्षिणी डकोटा
(D) टेनेसी
14. कौन-सा नगर मिसीसिपी तथा मिसौरी नदियों के संगम पर स्थित है?
(A) शिकागो
(B) सेंट लुइस
(C) ब्रेडफोर्ड
(D) वाशिंगटन डी.सी.
15. सूर्य सदैव पूर्व में क्यों निकलता है?
(A) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है।
(B) यह पूर्व में स्थित है।
(C) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।
(D) उपर्युक्त सभी
16. सूर्य का प्रभामंडल प्रकाश के अपवर्तन से कहां उत्पन्न होता है?
(A) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(B) पक्षाभ-कपासी मेघों के हिम स्फाटकों में
(C) पक्षाभ मेघों के हिम स्फाटकों में
(D) स्तरी मेघों के धूल कणों में
17. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत चमकती हैं तब भारत में कौन-सी घटना घटित होती है?
(A) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है।
(B) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाब विकसित होता है।
(C) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता है।
(D) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है।
18. अफ्रीका महाद्वीप में विषुवत रेखा किन देशों से होकर गुजरती है?
(A) गैबन
(B) जायरे
(C) कीनिया
(D) उपर्युक्त सभी
19. बेसाल्टिक ज्वालामुखी कहां पाए जाते हैं?
(A) भ्रंश घाटियों के सहारे
(B) महासागरीय कटकों के सहारे
(C) वलित पर्वतों के पदीय भागों में
(D) A और B
20. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ (Erosional cycle) परिवर्तित (modify) किया?
(A) 9 (Penck)
(B) डेविस (Davis)
(C) हट्टन (Hutton)
(D) दट्टन (Dutton)