लेवर कप 2022 (Laver Cup) की विजेता कौन रही?

(A) यूरोप
(B) विश्व टीम
(C) दोनों टीमें
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विश्व टीम

Explanation : लेवर कप 2022 की विजेता विश्व टीम (Team World) रही। पुरुषों के टेनिस के प्रतिष्ठित लेवर कप (Laver Cup) के लिए मैच यूरोप एवं विश्व की टीमों के बीच सामान्यतः सितंबर माह में खेले जाते हैं। 2017 से शुरू हुए दो टीमों के इस टूर्नामेंट का इस वर्ष पांचवां आयोजन था। बता दे कि कोविड-19 के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। वर्ष 2022 के (पांचवें) लेवर कप के लिए मैच 23-25 सितंबर, 2022 को लंदन में खेले गए। इस मुकाबले में यूरोप टीम को 13-8 से हराकर विश्व टीम ने पहली बार ही यह कप जीतने में सफलता प्राप्त की। यूरोप एवं विश्व की टीमों के बीच वर्ष 2017 से शुरू हुआ यह टूनामेंट 2017, 2018, 2019 42021 में यूरोप ने ही जीता था। यह टूर्नामेंट इनडोर हार्डकोर्ट पर खेला जाने वाला पुरुषों का टूर्नामेंट है।

इसके तहत् लेवर कप के लिए मैच यूरोप व शेष विश्व की टीम के बीच ही होते है। इस प्रकार दो टीमें ही इसमें शामिल रहती है। बीते वर्षों के जाने-माने स्वीडिश खिलाड़ी व्योर्न बोर्ग (Bjorn Borg) यूरोपीय टीम के तथा अमरीका के जॉन मैक्नरो (John McEnroe) शेष विश्व टीम के कप्तान 3-3 वर्ष के लिए 2017 में बनाए गए थे। 2021 व 2022 में भी इन्हीं की कप्तानी बरकरार रही। इस वर्ष विश्व टीम में टेलर फ्रिट्ज (अमरीका), फेलिक्स ऑगेर-एलियासिमे (कनाडा), डियेगो श्वाङ्गमैन (अजेन्टीना), जैक सॉभ (अमरीका), टॉमी पॉल (अमरीका) आदि जहाँ शामिल थे। वहीं यूरोप की टीम में कैस्पर रूड (नॉर्वे), राफेल नडाल (स्पेन), रोजर फेडरर (स्विट्जरलैण्ड) वव स्टेफानोस सितसिपास (ग्रीस) आदि से सुसज्जित थीं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 20 ग्रांड स्लैम एकल खिताबों के विजेता रोजर फेडरर पेशेवर टेनिस में यह अंतिम मैच था। पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार उन्होंने इस टूर्नामेंट की समाप्ति पर पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया। इस टूर्नामेंट का यह नामकरण आस्ट्रेलिया के बीत वर्षों के जाने-माने खिलाड़ी रॉड लेवर (Rod Laver) के नाम पर किया गया है। रॉड लेवर कैलेण्डर ग्राण्ड स्लैम जीतने वाले अन्तिम खिलाड़ी थे (कैलेण्डर ग्राण्ड स्लैम से तात्पर्य एक ही कैलेण्डर वर्ष में ग्राण्ड स्लैम टेनिस के चार खिताब जीतने से है)। रॉड लेवर ने यह उपलब्धि दो बार (1962 41969 में) प्राप्त की थी।
Related Questions
Web Title : Winner Of The Laver Cup 2022