विलियम डेरिम्पल की किताब ‘सिटी ऑफ जीन्स’ किस भारतीय शहर से संबंधित है?

(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) वाराणसी
(D) आगरा

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2003]

Answer : दिल्ली

सिटी ऑफ जिन्स (1994) विलियम डेम्पिल की रचना है जिसे उन्होंने नई दिल्ली में 6 साल रहकर भारत की ऐतिहासिक राजधानी दिल्ली के बारे ​में लिखा है। इस किताब में उन्होंने वर्णित किया है कि शाहजहां ने शाहजहांनाबाद बसाते समय अपनी सुरक्षा हेतु अपने किले से शहर के बाहर तक सुरंग का निर्माण कराया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : William Dalrymple Ki Kitab City Of Jeans Kis Bhartiya Shahar Se Sambandhit Hai