सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन था?

(A) जीके गोखले
(B) चितरंजन दास
(C) बीसी पाल
(D) बीजी तिलक

subhash-chandra-bose

Answer : चितरंजन दास

Explanation : सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु चितरंजन दास था। वह देशबंधु के उपनाम से प्रसिद्ध थे। चितरंजन दास का जन्म 5 नवंबर, 1870 को कोलकाता में हुआ था। इनका ताल्लुक ढाका के विक्रमपुर के तेलिरबाग के प्रसिद्ध दास परिवार से था। इनके पिता भुवन मोहन दास कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जाने-माने वकील थे। बता दे कि गोपाल कृष्ण गोखले को महात्मा गांधी अपना राजनीतिक गुरु मानते थे। गोखले का जन्म 9 मई, 1866 को पूर्व बंबई प्रेसीडेंसी केरत्नागिरि जिले के कोतलुक गाँव के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था । उनके पिता श्री कृष्णराव कोल्हापुर रियासत के कागल नामक एक छोटे सामंती रजवाड़े में क्लर्क थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPPSC, State PCS, SSC, Railway, IBPS Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Was The Political Guru Of Subhash Chandra Bose