हिन्दू मजदूर सभा 1948 के संस्थापक कौन थे?

(A) बी. कृष्ण पिल्लई, ईएमएस नम्बूदिरिपाद और केसी जॉर्ज
(B) जयप्रकाश नारायण, दीन दयाल उपाध्याय और एमएन रॉय
(C) सीपी रामास्वामी अययर, के कामकाज और वीरेशलिंगम पंतुलु
(D) अशोक मेहता, टीएस रामानुजम और जीजी मेहता

asked-questions
Question Asked : Civil Services (Preliminary) Examination, 2018

Answer : अशोक मेहता, टीएस रामानुजम और जीजी मेहता

हिन्दू मजदूर सभा 1948 के संस्थापक अशोक मेहता, टीएस रामानुजम और जीजी मेहता थे। 'हिन्द मजदूर सभा' की स्थापना 29 दिसम्बर, 1948 को हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में हुई थी। इसके संस्थापक सदस्यों में बसावन सिंह, अशोक मेहता, आरएस रूइकर, टीएस रामानुजम, वीएस माथुर, जीजी मेहता प्रमुथ थे। आरएस रूइकर इसके प्रथम अध्यक्ष एवं अशोक मेहता महासचिव थे। यह आॅल इण्डिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस से सम्बन्ध संस्था है। हिन्द मजदूर सभा के संस्थापक सदस्य फॉरवर्ड ब्लॉक के समर्थक थे।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Was The Founder Of Hindu Mazdoor Sabha 1948