न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल पहली पगड़ीधारी महिला कौन है?

(A) गुरसोच कौर
(B) विमला बाथम
(C) रेखा शर्मा
(D) जयंती पटनायक

kon-he

Answer : गुरसोच कौर (Gursoch Kaur)

न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल पहली पगड़ीधारी महिला गुरसोच कौर है। भारतीय मूल की गुरसोच कौर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सहायक पुलिस अफसर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली पगड़ीधारी सिक्ख महिला बनी है। न्यूयॉर्क पुलिस अकादमी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कौन को यह नियुक्ति मिली है। वे इस पर पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला है। फिलहाल न्यूयॉर्क पुलिस में करीब 160 सिक्ख अफसर हैं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने वर्ष 2016 में सिक्ख पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की छूट प्रदान की थी ताकि अधिक-से-अधिक संख्या में सिक्ख पुलिस बल की ओर आकर्षित हों।
Tags : अमेरिका कौन क्या है विश्व में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Is The First Sikh Turban Woman Involved In The New York Police