एनजीटी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

organisations-heads

Answer : न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल (Justice Adarsh Kumar Goel)

एनजीटी के वर्तमान अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल है। जिन्होंने 9 जुलाई 2018 से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। उन्हें पांच वर्ष के लिए एनजीटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वर्ष 2010 में ट्रिब्यूनल की शुरुआत के बाद से गोयल इसके तीसरे अध्यक्ष बनें। इसके पहले अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा थे।
Tags : प्रमुख पदाधिकारी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

संजय यादव पूर्व सभासद रामनगर वाराणसी उत्तर प्रदेश, June 11, 2021

रामनगर वाराणसी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत एक कोयला मंडी खोल दिया गया है जिससे नगर ने चारों तरफ कोयला का धूल और धुंए का गुबार फैला हुआ है।जिससे जनमानस में सास व दमा की बीमारीबढ़ रही है।उक्त कोयला मंडी को जनहित में बन्द कराने की कृपा करें।

Related Questions
Web Title : Who Is The Current Chairman Of Ngt