कोशिका की खोज किसने की थी?

(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रूर्डोल्फ विरचो

cell
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

Answer : रॉबर्ट हुक (Robert Hooke)

रॉबर्ट हुक ने सर्वप्रथम कॉर्क के पतले टुकड़े में मधुमक्खी के छते जैसी संरचना देखी और इसे कोशिका नाम दिया। प्रथम जीवित कोशिका एण्टोनियो वॉन ल्यूवेनहॉक ने देखी थी, जबकि रॉबर्ट ब्राउन ने केन्द्रक की खोज की थीं। रूर्डोल्फ विरचो ने बताया कि प्रत्येक नई कोशिका की उत्पत्ति पूर्ववर्ती कोशिका से होती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Discovered The Cell