भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?

(A) डल झील
(B) लोकटक
(C) चिल्का
(D) वुलर

lake
Question Asked : Uttar Pradesh Police Constable Exam 2018

Answer : वुलर झील (Wullar Lake)

वुलर झील जो कश्मीर में स्थित है, यह भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है और एशिया में सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है। इस झील का असली नाम महापदमा सार है जो क्षेत्र में प्राकृतिक जलाशय के रूप विख्‍यात, प्रसिद्ध नाल सरोवर पक्षी अभयारण्य के पास में ही स्थित है। वुलर झील का आकार मौसम और रेंज के हिसाब से 30 वर्ग किमी से 260 वर्ग किमी के बीच बदलता रहता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Which Is The Largest Freshwater Lake In India