भारत में रक्षा क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष ​निवेश (FDI) की अनुमति है?

(A) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 49%
(B) सरकारी मार्ग के जरिए 26%
(C) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 26% और उसके परे सरकारी मार्ग के जरिए 49% तक
(D) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 75%

indian-army
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

Answer : स्वचालित मार्ग के ​जरिए 49%

विदेशी प्रत्यक्ष ​निवेश वह निवेश है, जिसमें किसी एक देश के द्वारा दूसरे देश में पूँजी निवेश की जा सकती है। इसके माध्यम से निवेशकर्ता को दूसरे देश के कम्पनी में हिस्सेदारी प्राप्त हो जाती है। वर्ष 2017 में लागू नीति के अनुसार, भारत में रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के लिए 49% एफडीआई का प्रावधान किया गया है। रक्षा क्षेत्र में 100% तक की एफडीआई भारत सरकार द्यारा स्वीकृति की जा सकती है यदि निवेशकर्ता आधुनिक तकनीक के साथ उद्योग स्थापित करता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : What Percentage Of Fdi Is Allowed In Defense Sector In India