नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी का क्या नाम है?

(A) राष्ट्रीय जनता दल – राजद
(B) जनता दल (यूनाइटेड) – जदयू
(C) जनता पार्टी
(D) जनता दल

nitish-kumar

Answer : जनता दल (यूनाइटेड) - जदयू

नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी का नाम जनता दल (यूनाइटेड) जदयू है। नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की आधारशीला 70 के दशक में ही रख दी थी, जब वो बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान ही नीतीश जय प्रकाश नरायण के आंदोलन से जुड़ गए। वर्ष 1987 में उन्हें युवा लोक दल का अध्यक्ष बना दिया गया था।
Related Questions
Web Title : What Is The Name Of Nitish Kumars Political Party