विटामिन P का रासायनिक नाम क्या है?

What is the chemical name of vitamin P?

(A) Flavonoids
(B) पाईरीडोक्सीन
(C) थाइमिन
(D) बायोटिन

quiz

Answer : Flavonoids

विटामिन P का रासायनिक नाम Flavonoids है। इस विटामिन की खोज का संबंध विटामिन C से है। वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में स्कर्वी रोग के कुछ रोगियों में एस्कार्विक एसिड से उतना लाभ नहीं हुआ, जितना नीबू के रस के प्रयोग से हुआ। तब विचार आया कि नीबू में कोई अलग तत्व है जो विटामिन सी से अलग है और शरीर की रक्त कोशिकाओं की दीवालों के भेद्य गुण से इस विटामिन का विशेष सम्बन्ध है। अंग्रेजी भाषा में रक्त कोशिकाओं के इस गुण को Permeability कहते हैं । इस शब्द का प्रथम अक्षर P है, इसीलिए इस विटामिन का नाम भी 'पी' रखा गया।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vitamin P Ka Rasayanik Naam Kya Hai