विटामिन बी 12 की कमी से कौन सा रोग होता है?

Which disease is caused due to deficiency of Vitamin B 12

(A) बेरी-बेरी (Beri-Beri)
(B) अरक्तता (Anemi)
(C) स्कर्वी (Scurvy)
(D) रक्त अल्पता (Anaemia)

Answer : अरक्तता रोग (Anemic Disease)

विटामिन बी 12 की कमी से अरक्तता (Anemic) रोग होता है। इस विटामिन का रासायनिक नाम साएनोकोबालामिन है। यह जल में घुलनशील विटामिन है। इस विटामिन में कोबाल्ट धातु उपस्थित होता है। यह विटामिन रक्त की उत्पत्ति में सहायक होता है। यह लाल रक्त कणों (RBC) की परिपक्वता के लिए आवश्यक प्रोटीन का संश्लेषण करता है। इसकी अधिक कमी होने से स्थिति में शरीर में स्नायविक दोष आ जाता है। माँस, कलेजी, दूध आदि इस विटामिन के प्रमुख स्त्रोत है।
Tags : विटामिन सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vitamin B12 Ki Kami Se Kaun Sa Rog Hota Hai