विश्वकर्मा जयंती कब मनायी जाती है?

(A) 27 सितंबर
(B) 17 सितंबर
(C) 17 नवम्बर
(D) 17 जुलाई

Answer : 17 सितंबर

विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनायी जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पकार माना जाता है। निर्माण और सृजन के देवता के रूप में इनकी प्रतिष्ठा है। शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मा के निर्देशानुसार इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक, लंका आदि का निर्माण किया था। माना जाता है प्राचीन काल में जितनी राजधानिया थी उन्हें भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया था। भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का देवता माना जाता है। भारत में विश्‍वकर्मा पूजा (Vishwakarma Jayanti) बेहद खास होती है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwakarma Jayanti Kab Manayi Jati Hai