विश्व शांति सूचकांक में भारत की स्थिति क्या है?

(A) 130वां स्थान
(B) 157वां स्थान
(C) 137वां स्थान
(D) 147वां स्थान

bharat-ki-sthiti

Answer : 137वां स्थान

विश्व शांति सूचकांक में भारत की स्थिति 137वें स्थान पर है। इससे पूर्व भारत की रैंकिंग 141वें स्थान पर थी। आस्ट्रेलिया विचार मंच ‘इंस्टीट्यूट आफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (आईईपी) की एक रिपोर्ट के अनुसार आइसलैंड विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है। आइसलैंड इस स्थान पर 2008 से ही बना हुआ है। इसके साथ ही पांच सबसे शांतिपूर्ण रैंकिंग वाले देशों में न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क शामिल हैं। वही सीरिया विश्व का सबसे कम शांति वाला देश है, वह इस स्थान पर पिछले पांच वर्षों से कायम है। अफगानिस्तान, दक्षिण सूडान, इराक और सोमालिया अन्य सबसे कम शांति वाले देशों में हैं।
Tags : क्या भारत
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Shanti Suchkank Me Bharat Ki Sthiti