विश्व पर्यावास दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 जनवरी
(B) 23 जून
(C) 26 जुलाई
(D) अक्टूबर माह का प्रथम सोमवार

Answer : अक्टूबर माह का प्रथम सोमवार

विश्व पर्यावास दिवस अक्टूबर माह का प्रथम सोमवार को मनाया जाता है। वर्ष 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अक्टूबर में प्रथम सोमवार को हर साल विश्व पर्यावास दिवस को मनाने की घोषणा की थी। इस महान दिन का मूल उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करने और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना था। इसके अलावा गरीबी को समाप्त करने और उसमें सुधर करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करना है। आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र ने नैरोबी शहर इसे वर्ष 1986 में प्रथम बार मनाया। इसको मनाने का उद्देश्य हमारे शहरों एवं कस्बों की स्थिति का पता करना तथा आश्रय हेतु पर्याप्त मानव अधिकार की आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित करना है साथी इसका उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों के आश्रय हेतु संयुक्त रूप से किए जाने वाले प्रयासों को जोड़ना है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Paryavas Diwas Kab Manaya Jata Hai