विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली कहाँ स्थित है?

(A) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट
(B) पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट
(C) उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई तट
(D) दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई तट

Answer : पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट

Explanation : विश्व की विशालतम बैरियर रीफ प्रणाली पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई तट पर स्थित है। यह ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड प्रांत के उत्तर-पूर्वी तट के समांतर बनी हुई, विश्व की सबसे बड़ी मूंगे की दीवार है। इसे 'पानी का बगीचा' भी कहते हैं। इस दीवार की लंबाई लगभग 1200 मील तथा चौड़ाई 10 मील से 90 मील तक है। ये रीफ मछलियों की 1500 प्रजातियों, 411 तरह के सख्त मूंगे और 134 तरह की प्रजाति की शार्क और रेज (खास तरह की मछली) का घर है। ग्रेट बैरियर रीफ को UNESCO द्वारा वर्ष 1981 में वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल किया गया है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ki Vishaltam Barrier Reef Pranali Kaha Sthit Hai