विश्व का सबसे छोटा द्वीप कौन सा है?

(A) बिशप रॉक
(B) मेडागास्कर द्वीप
(C) जस्ट वन रूम इनफ
(D) बोर्नियो द्वीप

islands

Answer : जस्ट वन रूम इनफ

Explanation : विश्व का सबसे छोटा द्वीप जस्ट वन रूम इनफ है। उत्तरी अमेरिका में कनाडा-अमेरिका सीमा पर बसा यह द्वीप दुनिया का सबसे छोटा द्वीप है। हब आयलैंड नाम से विख्यात इस द्वीप को 1950 के दशक में साइजलैंड नाम के परिवार ने खरीद लिया था, तब से इसका नाम ‘जस्ट वन रूम इनफ’ पड़ गया। 3300 वर्गफीट के इस द्वीप पर एक घर और एक पेड़ है। दूर-दूर से पर्यटक इस द्वीप को देखने के लिए आते हैं। इससे पहले ‘बिशप रॉक’ दुनिया का सबसे छोटा द्वीप था लेकिन अब उसकी जगह ‘जस्ट वन रूम इनफ’ ने ली है। बिशप रॉक द्वीप अटलांटिक महासागर में इंग्लैंड (ब्रिटेन) के दक्षिण-पश्चिम सिरे पर बना एक द्वीप है। यह द्वीप ब्रिटेन के आसपास के 1,040 सिसिली द्वीप समूह से करीब 4 मील की दूरी पर स्थित है। यह 16 मीटर चौड़ा, 46 मीटर लंबा और 45 मीटर गहरा है। वैसे तो इस द्वीप पर कोई नहीं रहता, लेकिन इस पर 49 मीटर ऊंचे बने लाइट हाउस की वजह से यह आबाद है और दुनिया भर में अपनी पहचान बनाए हुए है। इस छोटे से द्वीप पर बना लाइट हाउस बैटरी और जेनरेटर से स्वचालित है, जिसे हारविच एसेक्स के मुख्यालय से नियंत्रित किया जाता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sabse Chota Dweep Kaun Sa Hai