विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 जनवरी
(B) 17 नवम्बर
(C) 29 जुलाई
(D) 26 नवम्बर

Answer : 17 नवम्बर

विश्व छात्र दिवस 17 नवम्बर को मनाया जाता है। इसे विश्व विद्यार्थी दिवस अथवा 'अन्तरराष्ट्रीय छात्र एकजुटता दिवस' भी कहा जाता है। चेकोस्लोवाकिया की राजधानी नाज़ी कब्जे वाले 'प्राग' 28 अक्टूबर, 1939 को वहाँ के छात्रों और शिक्षकों ने अपने देश की स्थापना की वर्षगाँठ के अवसर पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया था। नाज़ियों ने इस प्रदर्शन पर गोलियाँ चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप मेडिकल फेकल्टी का एक छात्र, जिसका नाम 'जॉन ओपलेटल' था, मारा गया। उस छात्र के अंतिम संस्कार के समय हुए विरोध प्रदर्शन में दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया। बाद में 17 नवम्बर की सुबह नाज़ियों ने छात्रों के होस्टल को घेरकर 1200 से अधिक छात्रों को गिरफ़्तार किया और एक यातना शिविर में बंद कर दिया। नाज़ियों द्वारा यातनाएँ देने के बाद नौ छात्रों को फ़ाँसी पर लटका दिया गया। इस घटना के दो वर्ष बाद फ़ासिज़्म के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले छात्रों का लंदन में एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया गया, जहाँ यह फैसला किया गया कि नाज़ियों द्वारा शहीद किए गए छात्रों की याद में आगे से प्रत्येक वर्ष '17 नवम्बर' को 'अन्तरराष्ट्रीय छात्र एकजुटता दिवस' (International Students Day) मनाया जाएगा।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Chatra Diwas Kab Manaya Jata Hai