Explanation : हर साल विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) 3 जून को मनाया जाता है। इस दिन साइकिल चलाने एवं इसके लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 3 जून 2018 को इस दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। इस दिन को मनाने का प्रस्ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्जेक सिबिल्सकी ने याचिका के तौर पर दी थी। दरअसल 1990 तक साइकिल का दौर काफी ठीक था लेकिन धीरे धीर साइकिल का महत्व लोगों के जीवन से कम होता गया और इसके बाद दोबारा लोग साइकिल के फायदों को समझे इसके लिए इसे मनाने की संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की। बता दें कई शोध में पाया गया है कि यदि कोई रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाता है तो वह दिल की बीमारी, मोटापे, मधुमेह, मानसिक बीमारी से बचे रहेंगे। साइकिल पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है। विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई थी।
साइकिल चलाने के फायदे?
– वर्तमान में प्रदूषण दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में साइकिल से किसी भी तरह का पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है।
– साइकिल चलाने मात्र से ही शरीर फिट और तंदरुस्त बना रहता है।
– साइकिल चलाने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम अच्छा बना रहता है और पाचन शक्ति अच्छी बनी रहती है।
– रोजाना साइकलिंग करने वाले लोग आम आदमी की तुलना में 15-20 फीसदी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
– परिवहन का यह सबसे आसान और सुगम साधन है।
– कई जानलेवा बीमारियों से यह बचाता है।
– सड़क दुर्घटना में इससे लोगों की जान लगभग ना के बराबर जाती है।
-साइकिलिंग सबसे सस्ता परिवहन साधन है।
-हार्ट और लंग्स स्ट्रॉन्ग रहते हैं और कई जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं।
....अगला सवाल पढ़े