विश्व बैंक के नए अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpass) है। अमरीका में ट्रंप प्रशासन में वित्त विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मामलों में उपमंत्री (Treasury Under Secretary for International Affairs) रहे डेविड मालपास विश्व बैंक के नए अध्यक्ष अप्रैल 2019 में निर्वाचित हुए हैं, उन्होंने अपना यह कार्यभार 9 अप्रैल, 2019 से संभाला हैं। इस पद पर अमरीका के ही डॉ. जिम योंग किंग (Dr. Jim Yong Kim) का स्थान उन्होंने लिया है। दक्षिण कोरियाई मूल के डॉ. किम 1 जुलाई, 2012 से विश्व बैंक के अध्यक्ष थे। उनका इस पद पर पांच वर्ष का दूसरा कार्यकाल 30 जून, 2022 तक था, किंतु उन्होंने यह पद 1 फरवरी, 2019 को छोड़ दिया था। जिसके पश्चात् बुल्गारिया की क्रिस्टालिना इवानोवा जियोजींवा (Kristalina Ianova Georieva) ने अंतरिम तौर पर यह कार्यभार संभाला हुआ था। 63 वर्षीय डेविड मालपास विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने वाले 13वें व्यक्ति हैं। इस पद पर हेतु वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पसंद थे तथा कोई अन्य उम्मीदवार इस पद हेतु उनके मुकाबले में इस बार नहीं था। जिससे बैंक के कार्यकारी बोर्ड में 6 अप्रैल, 2019 को उनका यह निर्वाचन निर्विरोध हुआ।
विश्व बैंक की स्थापना के पश्चात् कोई न कोई अमरीकी ही इस बैंक के अध्यक्ष पद पर रहा है, डेविड मालपास के निर्वाचन से विश्व बैंक के इतिहास की 73 वर्षों से चली आ रही यह पंरपरा कायम रही है। विश्व बैंक अध्यक्ष रहते हुए डेविड मालपास इसकी संबंध संस्थाओं-इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD), इंटरनेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA), इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) व मल्टीलेटरल इन्वेटरमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA) के अध्यक्ष भ होंगे तथा इंटरनेशनल सेंटर फॉर द सेटलमेंट आॅफ इन्वेस्टमेंट डिस्यूट्स (ICSID) के एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल भी वह रहेंगे।....अगला सवाल पढ़े
Explanation : राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास (V. Nagdas) है। प्रसिद्ध चित्रकार और प्रिंटमेकर प्रो. वी. नागदास ने ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार 14 मार्च 2023 को ग्रहण किया था। प्रो. वी. नागदास एक ...Read More
Explanation : नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल है। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने 13 मार्च 2023 को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति कार्यालय में एक विशेष समारोह में मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण ...Read More
Explanation : चीन की संसद के चुनाव 5 वर्ष पश्चात होते हैं। संसद में 3000 सदस्य होते हैं और इन्हीं का चुनाव 5 वर्षों के लिए होता है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress- NPC) कही जाने वाली चीनी संसद के सभी सदस्य रबड़ स्टॉप की तरह ...Read More
Explanation : चीन की संसद को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress- NPC) कहते है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय लोक सभा कहा जा सकता है। यह चीन में राज्य की सबसे ऊंची सत्ता है और देश की शीर्ष विधायक निकाय के रूप में काम करती है। एनपीसी क ...Read More
वियतनाम के नए राष्ट्रपति वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) है। फरवरी 2023 में एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक के अचानक इस्तीफा देने के बाद थुओंग को चुना गया। 13 दिसम्बर 1970 को जन्में वो वान थुओंग पार्टी के पोल ...Read More
Explanation : 3 स्टार वाले पुलिस वालों को इंस्पेक्टर (Inspector) कहते हैं। इसकी रैंक, सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के बाद होती है। इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन स्टार के साथ एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है। इंस्पेक्टर थाने का इंचार्ज होता है यानि ...Read More
Explanation : 2 स्टार वाले पुलिस वालों को सब-इंस्पेक्टर (SI) कहते हैं। इसकी रैंक, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) के बाद होती है। सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) यानि SI की वर्दी पर दो स्टार के साथ एक लाल और नीली पट्टी भी लगी ह ...Read More
Explanation : 1 स्टार वाले पुलिस को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) कहते हैं। इसकी रैंक, हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के बाद होती है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector) यानि ASI की वर्दी पर एक स्टार के साथ एक लाल और नीली पट्टी ...Read More
Explanation : अभी शक संवत 1945 चल रहा है। साल 2023 में विक्रम संवत 2080 और शक संवत 1945 है। यह संवत विक्रम संवत के बाद शुरू हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर से 78 वर्ष पीछे है, 2023 - 78 = 1945 इस प्रकार अभी 1945 शक संवत चल रहा है। हमारा अपना राष्ट्री ...Read More
Explanation : 2023 में विश्व रेडियो दिवस का विषय ‘रेडियो और शांति’ (Radio and Peace) है। जिसका उद्देश्य शांति को बढ़ावा देने और संघर्ष को रोकने के लिए स्वतंत्र रेडियो के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है। बता दे कि 13 फ़रवरी का दिन ‘विश्व रेडियो ...Read More