विश्व बचत दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 31 अक्टूबर
(B) 21 सितम्बर
(C) 24 मार्च
(D) 21 मई

Answer : 31 अक्टूबर

विश्व बचत दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हमारे व्यवहार को बचत की दिशा में बदलना तथा हमें लगातार धन के महत्व की याद दिलाना है। घर पर या अपने गद्दे के नीचे रखकर करने के बजाए बैंक में जमा करने के विचार का लक्ष्य है। प्राचीन भारतीय विशेषताओं में से एक बचत करना है। हमारे माता-पिता बचपन के दिनों से ही हमें धन के महत्व एवं बचत करने की ज़रूरत के बारें में सिखाते हैं। एक प्रसिद्ध कहावत है - "जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए"। बचत का धन वित्तीय संकट का सामना करने के दौरान सुरक्षा गार्ड का कार्य करता हैं। यह हमें व्यवसाय की शुरुआत करने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा अच्छे स्वास्थ्य उपचार का लाभ उठाने में भी मदद करता है। बचत की आदत व्यक्ति के साथ-साथ देश दोनों को स्वतंत्रता प्रदान करती है। 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के निधन के कारण सारे भारत में विश्व बचत दिवस प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को मनाया जाता हैं।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Bachat Diwas Kab Manaya Jata Hai