विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 सितंबर
(B) 2 अगस्त
(C) 2 नवम्बर
(D) 5 जुलाई

Answer : 2 सितंबर

विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को मनाया जाता है। नारियल का वैज्ञानिक नाम कोकस न्यूसिफेरा है और यह पाम फैमिली से संबंध रखता है। विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाने का उद्देश्य नारियल को उद्योगों के लिए कच्चे माल के रूप उपयोग किए जाने को प्रोत्साहन देना और इसके उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। दुनिया के मुख्य नारियल उत्पादक देश फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, किरिबाटी, मलेशिया, मार्शल आइलैंड, पपुआ न्यू गिनीया, फिलीपिंस, समोआ, सोलोमन आइलैंड, श्री लंका, थाइलैंड, टोंगा, वनोतु, विएतनाम, जमैका और केनिया हैं जिनमें सबसे ज्यादा नारियल उत्पादन इंडोनेशिया, फिलीपींस, भारत, ब्राजील और श्री लंका में होता है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishv Nariyal Diwas Kab Manaya Jata Hai