विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर किस झील पर स्थित है?

(A) वुलर झील
(B) लोकताक झील
(C) चिलिका झील
(D) डल झील

Question Asked : UPSSSC Exam 2020

Answer : डल झील

Explanation : विश्व का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर डल झील पर स्थित है। यह झील जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है। इस झील का क्षेत्रफल 22 किमी तथा अधिकतम गहराई 6 मीटर है। यह झील अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम 'नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस' था। लेकिन 2011 में तत्कालीन चीफ पोस्ट मास्टर जान सैम्युअल ने इसका नाम 'फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस' रखवाया। अगस्त, 2011 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और तत्कालीन केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री सचिन पायलट ने इसका उद्घाटन किया। ये पोस्ट ऑफिस जिस हाउसबोट में है उसमें दो कमरे हैं। एक कमरा पोस्ट ऑफिस के तौर पर काम करता है और दूसरा कमरा संग्रहालय के तौर पर। संग्रहालय में भारतीय डाक के इतिहास से जुड़ी सामग्री प्रदर्शन के लिए रखी गई है। यहाँ के मुख्य आकर्षण केंद्र शिकारे या हाऊसबोट हैं। यह झील तीन दिशाओं से पहाड़ियों से घिरी हुई है तथा जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी (पहली वुलर झील) है। बता दे कि भारत में 1,55,015 पोस्ट ऑफिस (डाकघर) हैं। औसतन हर एक भारतीय पोस्ट ऑफिस सात हजार से ज्यादा लोगों को सेवा देता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Ka Ekmatra Tairta Dakghar Kis Jheel Par Sthit Hai