विनायक चतुर्थी 2023 में 25 जनवरी दिन बुधवार को है। शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) कहते हैं। पुराणों के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायकी तथा कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। कई स्थानों पर विनायक चतुर्थी को 'वरद विनायक चतुर्थी' के नाम से भी जाना जाता है। चतुर्थी की तिथि भगवान श्री गणेश की तिथि है। हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार श्री गणेश की कृपा प्राप्ति से जीवन के सभी असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।
इस दिन श्री गणेश की पूजा दोपहर-मध्याह्न में की जाती है। भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, विघ्नहर्ता यानी आपके सभी दु:खों को हरने वाले देवता। इसीलिए भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायक/विनायकी चतुर्थी और संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता हैं। गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-दौलत, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि की प्राप्ति भी होती है। बता दे कि विनायक चतुर्थी के उपवास का दिन दो शहरों के लिए अलग-अलग हो सकता है। क्योंकि विनायक चतुर्थी के लिए उपवास का दिन सूर्योदय और सूर्यास्त पर निर्भर करता है और जिस दिन मध्याह्न काल के दौरान चतुर्थी तिथि प्रबल होती है उस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इसीलिए कभी कभी विनायक चतुर्थी का व्रत, चतुर्थी तिथि से एक दिन पूर्व, तृतीया तिथि के दिन पड़ जाता है।
विनायक चतुर्थी में कब है?
विनायक चतुर्थी जनवरी 25, 2023, बुधवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 14, 2024, रविवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 3, 2025, शुक्रवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 22, 2026, बृहस्पतिवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 11, 2027, सोमवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 30, 2028, रविवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 18, 2029, बृहस्पतिवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 7, 2030, सोमवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 26, 2031, रविवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 15, 2032, बृहस्पतिवार
विनायक चतुर्थी जनवरी 23, 2034, सोमवार
....अगला सवाल पढ़े