विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) भास्कर वर्मा
(D) धर्मपाल

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

Answer : धर्मपाल

बिहार प्रांत के भागलपुर जिले में स्थित विक्रमशिला नालंदा के ही समान एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति का शिक्षा केंद्र था। विक्रमशिला के महाविार की स्थापना पाल नरेश धर्मपाल ने 775-800 ई. के मध्य करवाई थी। इसने यहां मंदिर, मठ बनवाये और उन्हें उदारतापूर्वक दान दिया। नालंदा के समान इस विश्वविद्यालय का मुख्य कार्य तिब्बत में भारतीय सभ्यता का प्रचार-प्रसार करना था। 1203 ई. में मुस्लिम आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर दिया। भिक्षुओं की हत्या करवा दी तथा ग्रंथों को जलवा दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vikramshila Mahavihara Ka Sansthapak Kise Mana Jata Hai