विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?

(A) अधिेशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बंदरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली

Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

Answer : भू-राजस्व

विजयनगर का शाब्दिक अर्थ है – जीत का शहर। प्राय: इस नगर को मध्य युग का प्रथम हिंदू साम्राज्य माना जाता है। 14वीं शताब्दी में उत्पन्न विजयनगर साम्राज्य को मध्ययुग और आधुनिक औपनिवेशिक काल के बीच का संक्रमण काल कहा जाता है। विजयनगर साम्राज्य का नाम तुंगभद्रा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित इसकी राजधानी के नाम पर पड़ा। विजयनगर साम्राज्य में चार राजवंशों का नाम है – संगम वंश, सालुव वंश, तुलुव वंश, आरविडु वंश। विजयनगर साम्राज्य की आय के प्रमुख स्त्रोत थे – लगान, सम्पत्तिकर, व्यावसायिक कर, उद्योगों पर कर, सिंचाई कर, चारागाह कर, उद्यान कर एवं अनेक प्रकार के अर्थ दंड।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijayanagara Samrajya Ke Vittiya Vyavastha Ki Mukhya Visheshta Kya Thi