विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?

(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पीयर
(D) वाट

Question Asked : SSC CGL 2017

Answer : एम्पीयर

Explanation : विद्युत धारा की मात्रात्मक एस आई इकाई एम्पीयर है। इसे 'A' से निरूपित किया जाता है। 1 एम्पीयर को एक कूलॉम की दर से सतह के अनुप्रस्थ अथवा संयंत्र विद्युत आवेशों के प्रवाह के रूप में परिभाषित किया जाता है। एम्पीयर क्या है जाने ले कि जब किसी बह रही विद्युत धारा के एक पॉइंट से एक सेकंड में 6.24x1018 गुजरते है तब हम कहेंगें की यह धारा 1A या 1 एम्पीयर की है। इसी तरह यदि किसी पॉइंट से एक सेकंड में बहने बाले इलेक्ट्रॉन्स का मान दुगना हो जाये 1.25x1019 तब हम कहेंगें की 2 एम्पीयर की धारा बह रही है ऐसी ही 3 एम्पीयर और 5 एम्पीयर की धारा को माप सकते है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Dhara Ka Si Matrak Kya Hai