विद्युत बल्ब में क्या उल्लेखित किया जाता है?

(A) क्षमता/शक्ति और धारा (विद्युत धारा)
(B) शक्ति और वोल्टेज
(C) विद्युत धारा और वोल्टेज
(D) ऊर्जा और विद्युत धारा

Question Asked : SSC MTS Exam 2006

Answer : शक्ति और वोल्टेज

Explanation : विद्युत बल्बों में विद्युत शक्ति तथा वोल्टेज को उल्लेखित किया जाता हैं। यदि किसी बल्ब पर 100 वाट और 250 वोल्ट उल्लेखित है तो इसका आशय है कि उसके द्वारा 250 वोल्ट पर 100 वाट शक्ति का उपयाग किया जाएगा। बता दे कि विद्युत बल्ब विद्युत धारा के उसमें प्रभाव पर आधारित एक उपकरण है जब विद्युत बल्ब के तंतु में धारा प्रवाहित की जाती है तो तंतु का प्रतिरोध अत्यधिक होने के कारण इस का तापमान 1500 डिग्री सेल्सियस से 2500 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है इस कारण यह चमकने लगता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Bulb Mein Kya Ullekhit Kiya Jata Hai