वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है?

(A) स्फिग्मोमैनोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) एल्टीमीटर
(D) बैरोमीटर

Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

Answer : बैरोमीटर

वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए बैरोमीटर यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है। बैरोमीटर का आविष्कार इटली के वैज्ञानिक इवान जेलिस्टा टोरिसेली (Evangelista Torricelli) द्वारा 1644 ई. में किया गया था। टोरिसेली के बनाए वायुदाबमापी से यह सिद्ध हुआ कि ऊंचाई के साथ-साथ वायुदाब घटता है। इसी प्रयोग के आधार पर ब्लेज पास्कल नामक वैज्ञानिक ने गैलीलियो के इस कथन की पुष्टि की कि वायु में भार होता है। आज तो वायुदाबमापी मौसम विज्ञान का एक अत्यावश्यक अंग बन गया है। आज अनेक प्रकार के वायुदाबमापी बनने लगे हैं।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vayumandaliy Dabav Ko Mapne Ke Liye Kis Yantra Ka Prayog Hota Hai