वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?

(A) दसवां स्थान
(B) आठवां स्थान
(C) नौवा स्थान
(D) पांचवां स्थान

Answer : आठवां स्थान

Explanation : वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 में भारत का आठवां स्थान है। इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस; ऑस्ट्रेलिया ने 1 दिसंबर, 2020 को जारी अपने वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 में अफगानिस्तान को पहले पायदान पर रखा है। पृथ्वी पर सबसे अधिक आतंक प्रभावित देश अफगानिस्तान को 9.59 अंक दिए गए। इसके पश्चात इराक (8.6 अंक), नाइजीरिया (8.3 अंक), सीरिया (7.7 अंक) तथा सोमालिया (7.6 अंक) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, तथा पाँचवें स्थान पर रहे। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2020 में भारत (7.3 अंक) को आठवां स्थान प्राप्त हुआ। जबकि गत वर्ष (2019) भारत 7वें स्थान पर था। सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान को 7वां, श्रीलंका को 20वां, नेपाल को 27वां, बांग्लादेश को 33वां, चीन को 53वां और भूटान को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है। सूचकांक में 29 देशों को संयुक्त रूप से 135वीं रैंक प्रदान की गई हैं। इन देशों का सूचकांक स्कोर शून्य प्रदर्शित किया गया। यह वैश्विक सूचकांक 2020 इस सूचकांक का 8वाँ संस्करण है। इस सूचकांक के निर्माण में 163 देशों में आतंकवादी गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन करके आतंकवाद और उसके प्रभाव का तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।
Related Questions
Web Title : Vaishvik Aatankwad Suchkank 2020 Mein Bharat Ka Sthan Kya Hai