Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

82. निम्न में से भारत के किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
उत्तर देखें

83. दुग्ध ताल कहाँ स्थित है?
(A) चमोली जिले में
(B) चम्पावत जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में
उत्तर देखें

84. अगर दस विद्यार्थियों का समूह आपस में हाथ मिलाता हैं तो हाथ मिलाने की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 20
(B) 56
(C) 45
(D) 90
उत्तर देखें

85. किस वर्ष में रेल की पटरियों का विस्तार मुरादाबाद से रामनगर तक किया गया?
(A) सन् 1901 ई. में
(B) सन् 1884 ई. में
(C) सन् 1907 ई. में
(D) सन् 1906 ई. में
उत्तर देखें

86. निम्न में से कौन-सा उपकरण स्थानीय नेटवर्क (एल0ए0एन0) को इंटरनेट से जोड़ता है?
(A) एडाप्टर
(B) राउटर
(C) रीपीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

87. ऐतिहासिक स्थल लखु-उडियार किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) कोसी
(B) गौला
(C) सुयाल
(D) गंगा
उत्तर देखें

88. उत्तराखण्ड में हस्तशिल्प सामग्री ‘मोस्टा को उत्पादित करने में निम्न में से कौन-सा कच्चा माल प्रयोग में लाया जाता है?
(A) बाँस
(B) रिंगाल
(C) चीड़ वृक्ष की छाल
(D) पांगर वृक्ष की छाल
उत्तर देखें

89. ब्रिटिश शासन काल में उत्तराखण्ड में ‘पधान’ का मुख्य दायित्व था :
(A) न्यायिक कार्य
(B) शिक्षा व्यवस्था उन्नयन
(C) समाज सेवा
(D) राजस्व एकत्र करना
उत्तर देखें

90. कुमाऊँ परिषद का पहला अधिवेशन कब और कहाँ हुआ?
(A) सन् 1917 ई. – अल्मोड़ा
(B) सन् 1917 ई. – नैनीताल
(C) सन् 1916 ई. – अल्मोड़ा
(D) सन् 1918 ई. – नैनीताल
उत्तर देखें

91. इनमें से किस भाषा में रायबहादुर डॉ. पातेराम ने पहली बार गढ़वाल का इतिहास प्रकाशित किया?
(A) गढ़वाली
(B) अंग्रेजी
(C) हिन्दी
(D) कुमाऊँनी
उत्तर देखें

92. ‘गोलू देवता’ का उद्भव स्थान है :
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) ऋषिकेश
(D) चम्पावत
उत्तर देखें

93. निम्न में से उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों के न्यायाधिकार क्षेत्र में क्या होता है?
(A) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(B) मौलिक अधिकारों का संरक्षण
(C) केन्द्र व राज्यों के मध्य होने वाले विवाद
(D) दो या दो से अधिक राज्यों के मध्य होने वाले विवाद
उत्तर देखें

94. लघु उद्योगों के विकास हेतु महत्वपूर्ण संस्था है :
(A) एक्ज़िम बैंक
(B) आई.डी.बी.आई.
(C) एस.आई.डी.बी.आई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

95. खजुराहो के मन्दिरों का निर्माण करवाया था :
(A) चोलों ने
(B) चालुक्यों ने
(C) चौहानों ने
(D) चंदेलों ने
उत्तर देखें

96. प्लॉटर कार्य करता है :
(A) इनपुट उपकरण के रूप में
(B) इनपुट व आउटपुट उपकरण के रूप में
(C) आउटपुट उपकरण के रूप में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

97. निम्नलिखित में से किस झील की गहराई सर्वाधिक है?
(A) नैनी झील
(B) नौकुचिया ताल
(C) भीम ताल
(D) सात ताल
उत्तर देखें

98. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति को निर्विरोध चुना गया?
(A) डॉ. नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) आर. वेंकटरमन
(D) वी.वी. गिरि
उत्तर देखें

99. पश्चिम तटीय मैदान, गोवा से केरल के मध्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) कोंकण
(B) मालाबार
(C) कोरोमण्डल
(D) उत्तरी सरकार
उत्तर देखें

100. अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पत्नी का नाम था :
(A) श्रीलक्ष्मी
(B) विजयलक्ष्मी
(C) विनयलक्ष्मी
(D) रेवती देवी
उत्तर देखें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi