61. मजोली द्वीप स्थित है :
(A) गंगा नदी में
(B) गोदावरी नदी में
(C) सिन्धु नदी में
(D) ब्रह्मपुत्र नदी में
उत्तर देखें
62. वन संरक्षण के लिए कल्याण सिंह रावत ने ‘मैती आन्दोलन’ कब प्रारम्भ किया?
(A) सन् 1997 ई. में
(B) सन् 1996 ई. में
(C) सन् 1998 ई. में
(D) सन् 1999 ई. में
उत्तर देखें
63. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से कौन-सी संख्या आयेगी?
(A) 52
(B) 46
(C) 76
(D) 27
उत्तर देखें
64. कुमाऊँ-गढ़वाल में पहली जेल किस वर्ष स्थापित हुई?
(A) सन् 1812 ई. में
(B) सन् 1835 ई. में
(C) सन् 1816 ई. में
(D) सन् 1850 ई. में
उत्तर देखें
65. देशांतर रेखाओं की संख्या है :
(A) 360
(B) 180
(C) 90
(D) 280
उत्तर देखें
66. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
(A) श्रीनारायण सिंह
(B) शाहिद कपूर
(C) संजय लीला भंसाली
(D) अनुराग बासु
उत्तर देखें
67. ‘दागो और भूल जाओ’ की पद्धति पर आधारित प्रक्षेपास्त्र है?
(A) बराक
(B) ब्रह्मोस
(C) अग्नि
(D) पृथ्वी
उत्तर देखें
68. प्रथम चंद राजवंश का शासक जिसने दिल्ली के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक से मुलाकात की थी, वह था :
(A) रूद्र चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) भारती चंद
(D) लक्ष्मी चंद
उत्तर देखें
69. उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा अधिकरण स्थित है :
(A) पौड़ी में
(B) देहरादून में
(C) रूड़की में
(D) नैनीताल में
उत्तर देखें
70. अंडमान और निकोबार को अलग करता है?
(A) अंडमान सागर
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) 10° चैनल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें
71. ‘जहाँगीरनामा’ के अनुसार गढ़वाल के किस शासक को जहाँगीर ने हाथी एवं घोड़े उपहार स्वरूप प्रदान किए?
(A) बलभद्र शाह को
(B) महीपत शाह को
(C) श्याम शाह को
(D) मान शाह को
उत्तर देखें
72. गढ़वाल क्षेत्र का तलवार ढाल के साथ किया जाने वाला युद्ध नृत्यगीत है :
(A) नागर्जा
(B) पांडव नृत्य
(C) सरौं नृत्य
(D) नरसिंह नृत्य
उत्तर देखें
73. निम्नलिखित शाह वंश के शासकों का कालक्रम होगा :
I. महिपति शाह
II. ललित शाह
III. पृथ्वीपति शाह
IV. फतेहपति शाह
(A) II, I, III, IV
(B) I, IV, III, II
(C) III, I, IV, II
(D) I, III, IV, II
उत्तर देखें
74. ‘नेटिव मैरिज एक्ट’ कब पारित किया गया?
(A) सन् 1865 ई. में
(B) सन् 1875 ई. में
(C) सन् 1872 ई. में
(D) सन 1882 ई. में
उत्तर देखें
75. निम्न में से, उत्तर प्रदेश के किस जिले से नैनीताल जिले की सीमायें नहीं लगती हैं?
(A) बिजनौर
(B) बरेली
(C) रामपुर
(D) मुरादाबाद
उत्तर देखें
76. स्लाइड प्रस्तुति के दौरान एक हाइपरलिंक के बाद दूसरे हाइपरलिंक के चयन के लिए आप क्या दबायेंगे?
(A) Ctrl + K
(B) Tab
(C) Ctrl + H
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर देखें
77. अल्मोड़ा के समीप स्थित ‘बूटधारी सूर्य मन्दिर’ का निर्माण करवाया था :
(A) बसन्ति देव ने
(B) जय सिंह देव ने
(C) असंति देव ने
(D) कटार मल्ल देव ने
उत्तर देखें
78. बधाणी बोली प्रचलित है :
(A) रुद्रप्रयाग क्षेत्र में
(B) बिनसर क्षेत्र में
(C) पौड़ी क्षेत्र में
(D) पिण्डर क्षेत्र में
उत्तर देखें
79. अपने सिक्कों पर ‘अल सुल्तान जिल्ली अल्लाह’ अंकित करवाया था?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) बलवन ने
(C) बहलोल लोदी ने
(D) फिरोज तुगलक ने
उत्तर देखें
80. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई थी :
(A) सन् 1952 ई.
(B) सन् 1948 ई.
(C) सन् 1945 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें