Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

22. सन् 1972 ई. में योजना आयोग द्वारा मंजूरी दिये जाने के समय टिहरी बांध परियोजना की अनुमानित विद्युत उत्पादन क्षमता थी :
(A) 600 मेगा वाट
(B) 660 मेगा वाट
(C) 550 मेगा वाट
(D) 650 मेगा वाट
उत्तर देखें

23. एक लिफ्ट की क्षमता 12 वयस्क या 20 बच्चों की है। इस लिफ्ट में 15 बच्चों के साथ कितने वयस्क जा सकते हैं ?
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर देखें

24. उत्तराखण्ड में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का आगमन कब हुआ?
(A) 1820 ई. में
(B) 1819 ई. में
(C) 1815 ई. में
(D) 1814 ई. में
उत्तर देखें

25. देश की पहली ‘स्वर्ण राजधानी’ ट्रेन की शुरुआत हुई :
(A) 29 जनवरी, 2016 ई. को
(B) 29 नवम्बर, 2017 ई. को
(C) 29 जनवरी, 2017 ई. को
(D) 30 दिसम्बर, 2016 ई. को
उत्तर देखें

26. गढ़वाल के किस शासक ने सर्वप्रथम अपने नाम के साथ ‘शाह’ की उपाधि धारण की थी?
(A) मान शाह
(B) श्याम शाह
(C) महीपति शाह
(D) बलभद्र शाह
उत्तर देखें

27. भारत में पुरातत्व विभाग की स्थापना की :
(A) लॉर्ड डलहौजी ने
(B) लॉर्ड कर्जन ने
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(D) लॉर्ड नॉर्थब्रुक ने
उत्तर देखें

28. कुमाऊँ में राजकर के अतिरिक्त सयानों व थोकदारों को दिया जाने वाला कर कहलाता था :
(A) सलामी
(B) दस्तूर
(C) गाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

29. इंडियन प्रीमियर लीग-XI (2018) की विजेता टीम है :
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) डेल्ही डेयरडेविल्स
(C) सनराइजर्स हैदराबाद
(D) चेन्नई सुपरकिंग्स
उत्तर देखें

30. निम्न में से किस किले को ‘फोर्ट मौयरा’ भी कहा जाता है?
(A) राजबुंगा किला
(B) खगमरा किला
(C) लालमण्डी किला
(D) मल्ला महल
उत्तर देखें

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुपर कम्प्यूटर नहीं है?
(A) क्रे-3
(B) साइबर 205
(C) फ्लॉक 15
(D) परम
उत्तर देखें

32. उत्तराखण्ड में ‘एपण’ संबंधित है :
(A) धरातल चित्रण से
(B) भित्ति चित्रण से
(C) मेंहदी कला से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

33. विश्व का सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है :
(A) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
(B) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(C) दक्षिणी प्रशान्त मार्ग
(D) उत्तरी प्रशान्त मार्ग
उत्तर देखें

34. किस मंत्रालय द्वारा ‘मिशन सत्यनिष्ठ’ लांच किया गया?
(A) विदेश मंत्रालय
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) रेल मंत्रालय
उत्तर देखें

35. यदि एक गाँव के 12% व्यक्ति मधुमेह तथा 13% व्यक्ति रक्त-चाप से पीड़ित हैं, तो निम्न में से कौन-सी आकृति कुल पीड़ित व्यक्तियों को प्रदर्शित करती है?
JPG
उत्तर देखें

36. वर्ष 2018-19 के संघीय बजट में राजकोषीय घाटा लक्षित किया गया :
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 3.6 प्रतिशत
(C) 3.3 प्रतिशत
(D) 3.2 प्रतिशत
उत्तर देखें

37. भारत पर मोहम्मद गौरी के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(A) जयचन्द
(B) भीम-II
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विद्याधर
उत्तर देखें

38. यदि आपको अक्सर दस्तावेज बनाने, संपादित करने और प्रिंट करने की आवश्यकता होती है, तो निम्न में से किस प्रकार के साफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए?
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) यूनिक्स
(D) स्प्रेडशीट
उत्तर देखें

39. ‘कीड़ा जड़ी (यार्सा गुम्बा) है :
(A) औषधि
(B) त्यौहार
(C) वस्त्र
(D) पर्वत
उत्तर देखें

40. डॉ. अजीत चन्द कुंवर को किस सन में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया?
(A) सन् 1980 ई. में
(B) सन् 1990 ई. में
(C) सन् 1981 ई. में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi