उत्तराखंड सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण 15 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि उत्तराखंड सरकार की परीक्षाओं के अलावा एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि उत्तराखंड जीके के प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। उम्मीद है कि यह सेट आपकी मदद करेगा।
1. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
2. उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखंड कब किया गया?
3. उत्तराखंड 'वृक्ष मानव' के रूप में कौन जाना जाता है?
4. कुमाऊँ रेजिमेंट की स्थापना कब हुई थी?
5. किसका संबंध 'चिपको आन्दोलन' से नहीं है?
6. अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी नदियों के संगम कहां स्थित है?
7. उत्तराखंड में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत है?
8. गोरी गंगा काली नदी से कहां मिलती है?
9. उत्तराखंड में भारतीय प्रबन्ध संस्थान कहां स्थित है?
10. 'धागुली' आभूषण कहां पहना जाता है?
11. हर की दून बुग्याल कहाँ स्थित है?
12. 'कुमाऊँ केसरी' नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन थे?
13. उत्तराखंड विधान सभा में अनुसूचित जनजाति हेतु कितनी सीटें आरक्षित हैं?
14. उत्तराखंड से प्रथम परमवीर चक्र विजेता का क्या नाम था?
15. टिहरी बाँध किन नदियों के 'संगम' पर स्थित है?
16. चिपको आन्दोलन उत्तराखंड के किस जिले में शुरु हुआ?
17. उत्तराखंड में आई.आई.एम. की स्थापना कहाँ की गई है?
18. राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला वन्यजीव विहार कौनसा है?
19. किसे 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है?
20. किस जनजाति द्वार ऋतु प्रवास किया जाता है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।