उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF : उत्तराखंड GK सामान्य ज्ञान तथा Uttarakhand History GK Question अगर आप उत्तराखंड राज्य की किसी परीक्षा दे रहे है। तो Uttarakhand GK in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अवश्य पढ़ ले। वर्ष 2021 की आगामी परीक्षाओं जैसे UKPSC, PCS, पटवारी, लेखपाल परीक्षा, उत्तराखंड शिक्षा परीक्षा, उत्तराखंड सभी ग्रुप-सी परीक्षा और अन्य उत्तराखंड राज्य स्तर की परीक्षा में आपकी मदद होगी। जिससे आप पहले प्रयास में ही सफलता पा सकेगें।
1. उत्तराखंड राज्य को देश की सीमाएं किन देशों से स्पर्श करती हैं?
(A) चीन-बांग्लादेश
(B) चीन-नेपाल
(C) नेपाल-पाकिस्तान
(D) चीन-पाकिस्तान
2. नवंबर, 2000 में गठित भारत के राज्यों में उत्तराखंड का क्रम कौन सा है?
(A) 25वां
(B) 26वां
(C) 27वां
(D) 28वां
3. उत्तराखंड का सर्वाधिक उच्च पर्वत शिखर कौनसा है?
(A) त्रिशूल
(B) नंदा देवी
(C) पंचचूली
(D) नंदाकोट
4. पृथक् राज्य उत्तराखंड के गठन हेतु किसने सर्वप्रथम राजनीतिक समर्थन दिया?
(A) प. गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) पं॰ जवाहर लाल नेहरू ने
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी ने
(D) राजीव गांधी ने
5. उत्तराखंड में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 16
6. उत्तराखंड हेतु गठित पहला आयोग कौनसा था?
(A) पंत आयोग
(B) फजल अली आयोग
(C) कौशिक आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
7. उत्तराखंड राज्य किस प्राकृतिक संपदा हेतु संपन्न माना जाता है?
(A) वन संपदा
(B) खनिज संपदा
(C) गैस संपदा
(D) जल संपदा
8. उत्तराखंड में ऊपरी गंगा नहर का उद्गम किस स्थान से हुआ है?
(A) बनबसा
(B) ओखला
(C) नरौरा
(D) हरिद्वार
9. उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश तीर्थस्थान किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) घाघरा
(D) शरदा
10. उत्तराखंड राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 59,950 वर्ग किमी
(B) 53,960 वर्ग किमी
(C) 57,970 वर्ग किमी
(D) 53,483 वर्ग किमी
11. उत्तराखंड में ‘सातताल’ झील कहां स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) गढ़वाल
(D) देहरादून
12. रुड़की में स्थित पिरान कलियर शरीफ में किस पीर की मजार है?
(A) अली अहमद साबिर
(B) ख्वाजा मीर
(C) पीर अहमद मीर
(D) अलाउद्दीन मीर अहमद
13. विश्वविख्यात ‘फूलों की घाटी’ उत्तराखंड के किस जिले में कहां स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोड़ा
(D) चमोली
14. उत्तराखंड के पृथक्कीरण का मूल कारण क्या है?
(A) पर्वतीय जनों की संस्कृति की सुरक्षा
(B) पर्वतीय जनों का पिछड़ापन एवं निर्धनता
(C) पर्वतीय जनों की अपनी पहचान एवं जमीन
(D) पर्वतीय जनों की राजनीतिक इच्छा
15. उत्तराखंड में क्षेत्रफल के आधार पर सर्वाधिक बड़ा जिला कौन सा है?
(A) उत्तरकाशी
(B) रुद्रप्रयाग
(C) चमोली
(D) अल्मोड़ा
16. ‘उत्तराखंड’ हेतु ‘कौशिक समिति’ गठित करने वाले मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) कल्याण सिंह
(B) मुलायम सिंह यादव
(C) सुश्री मायावती
(D) राम प्रकाश गुप्त
17. कौशिक समिति कब गठित की गई थी?
(A) 1994 में
(B) 1995 में
(C) 1996 में
(D) 1998 में
18. जनसंख्या के आधार पर उत्तराखंड का कौन सा जिला सबसे बड़ा है?
(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) हरिद्वार
(D) बागेश्वर
19. उत्तराखंड में सबसे कम क्षेत्रफल किस जिले का है?
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) चंपावत
20. किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) सरयू
(D) काली
21. कोटेश्वर गुफा किस जिले में स्थित है?
(A) देहरादून
(B) रुद्रप्रयाग
(C) पिथौरागढ़
(D) अल्मोड़ा
22. स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के गठन की प्रथम घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं?
(A) राजीव गांधी
(B) एच॰ डी॰ देवगौड़ा
(C) चंद्रशेखर
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
23. उत्तराखंड के किस नगर में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज स्थित है?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) ऋषिकेश
(D) पिथौरागढ़
24. राष्ट्रपति द्वारा ‘उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2000’ कब हस्ताक्षरित किया गया?
(A) 25 अगस्त, 2000 को
(B) 26 अगस्त, 2000 को
(C) 28 अगस्त, 2000 को
(D) 31 अगस्त, 2000 को
25. उत्तराखंड का सबसे पुराना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कौन सा है?
(A) गोविंद बल्लभ पंत कृषि तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(B) वन अनुसंधान संस्थान
(C) गढ़वाल विश्वविद्यालय
(D) रुड़की विश्वविद्यालय