Uttar Pradesh GK & Current Affairs Quiz in Hindi Question and Answers

अगर आप UPSSSC और उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स व उत्तर प्रदेश जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही UPSSSC में सफलता दिलायेगें।

1. उत्तर प्रदेश में कौन सी नदी बहती है?

  • (A) घागरा
  • (B) ताप्ती
  • (C) मांडवी
  • (D) रावी

2. लावणी किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) सिक्किम
  • (D) तमिल नाडु

3. संस्कृत किस प्रदेश की दूसरी राजकीय भाषा है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) उत्तराखंड

4. उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?

  • (A) जैन
  • (B) सिख
  • (C) ईसाई
  • (D) बौद्ध

5. उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

  • (A) बरेली
  • (B) प्रयागराज
  • (C) नोएडा
  • (D) मेरठ

6. सरदार वल्लभ भाई पटेल, कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी), भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के किस शहर में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) पंतनगर
  • (C) मेरठ
  • (D) सहारनपुर

7. प्रसिद्ध सितार वादक नवाब इनायत खान उत्तर प्रदेश के किस शहर से संबंधित थे?

  • (A) एटा
  • (B) इटावा
  • (C) औरैया
  • (D) फिरोजाबाद

8. उत्तर प्रदेश लोक सभा में कितनी सीटों का योगदान करता है?

  • (A) 60
  • (B) 70
  • (C) 80
  • (D) 90

9. सूफी कवि अमीर खुसरों का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

  • (A) बुलंदशहर
  • (B) अलीगढ़
  • (C) एटा
  • (D) फैजाबाद

10. बहू बेगम का मकबरा उत्तर प्रदेश के जिले में स्थित है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) आगरा
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) फैजाबाद

11. उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 16.4 प्रतिशत
  • (B) 23.2 प्रतिशत
  • (C) 11.1 प्रतिशत
  • (D) 13.2 प्रतिशत

12. डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर पुलिस अकादमी उत्तर प्रदेश में कहां है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मुरादाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) अलीगढ़

13. कौन सा जिला उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित हैं?

  • (A) फतेहपुर
  • (B) जौनपुर
  • (C) महोबा
  • (D) श्रावस्ती

14. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?

  • (A) 13.5 %
  • (B) 9.40%
  • (C) 8.4%
  • (D) 7.3%

15. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला बुंदेलखंड क्षेत्र का हिस्सा है?

  • (A) चंदौली
  • (B) औरैया
  • (C) महोबा
  • (D) एटा

16. उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ध्वज में दो रंग होते है, लाल और कौन-सा होता है?

  • (A) हरा
  • (B) नीला
  • (C) पीला
  • (D) नारंगी

17. भेड़ कुंड, जहां अर्जुन ने द्रौपदी से शादी करने के लिए मछली को निशाना बनाया था, उत्तर प्रदेश के किस शहर में है?

  • (A) इटावा
  • (B) फिरोजाबाद
  • (C) फर्रुखाबाद
  • (D) बाराबंकी

18. एशियाई खेल 2018 में महिला 3000 m बाधा दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता “सुधा सिंह” उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) राय बरेली
  • (D) उन्नाव

19. उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?

  • (A) फतेहपुर
  • (B) मुजफ्फरनगर
  • (C) मिर्जापुर
  • (D) मुरादाबाद

20. उत्तर प्रदेश पुलिस के चिन्ह में कौन से जानवर का चित्र है?

  • (A) मछली
  • (B) गरुड़
  • (C) मोर
  • (D) गैण्डा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted