उत्तर प्रदेश (UP) से संबंधित महत्वपूर्ण GK प्रश्न | Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi

उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions related to Uttar Pradesh) : दोस्तों, यहां Top Uttar Pradesh General Knowledge Questions in Hindi का संग्रह दिया गया है। इसमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे भी जा चुके है और आगामी परीक्षाओं में आने की संभावना भी सबसे ज्यादा है। इसलिए अगर आप लेखपाल, UPSI, RO/ARO, UP Constable, UPPCL, VDO, UPSSSC, UPPSC आदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे है, तो उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (UP GK Questions) के यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होगें।

UP GK 2022 Questions and Answers in Hindi

1. उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है? (UPPCS Mains 2008, 09)
(A) चना
(B) अरहर
(C) मूंग
(D) मसूर

2. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है? (UP RO 2010)
(A) खाद्यान्न
(B) दलहन
(C) तिलहन
(D) मसाले

3. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है? (UPPCS Mains 2010)
(A) मक्का
(B) धान
(C) गन्ना
(D) गेहूँ

4. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है? (UPPCS Mains 2006)
(A) आलू
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) तिलहन

5. देश की कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है? (UPPCS Mains 2008)
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 20

6. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है? (UPPCS Mains 2006)
(A) आलू
(B) चावल
(C) जौ
(D) मक्का

7. किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है? (UPPCS Mains 2008)
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) जौ
(D) गेहूं

8. उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?
(A) गाजीपुर
(B) बागपत
(C) प्रतापगढ
(D) बाराबंकी

9. भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गयी थी? (UPPCS 2004)
(A) कानपुर
(B) फैजाबाद
(C) पंतनगर
(D) जबलपुर

10. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है? (UPPSC (PT) 2007)
(A) मथुरा
(B) सिंगरौली
(C) नरौरा
(D) अलीगढ़

11. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(A) सोनभद्र
(B) चंदौली
(C) झांसी
(D) ललितपुर

12. उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?
(A) मिर्जापुर
(B) पीलीभीत
(C) महोबा
(D) सोनभद्र

13. उत्तर प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व कहां बनाया गया?
(A) चंद्रप्रभा
(B) दुधवा
(C) बिजनौर
(D) हस्तिनापुर

14. उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन सा है?
(A) सूर सरोवर
(B) पटना पक्षी विहार
(C) बखीरा
(D) लाख बहाशी

15. ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1995

16. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है? (UPPCS (Mains) 2006)
(A) हथकरघा उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग

17. देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है? (PCS (Spl) Mains -2008)
(A) अमेठी
(B) रायबरेली
(C) चंपारन
(D) कपूरथला

18. उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु का उद्देश्य है? (UPPCS Pre 2007, UPPCS (Mains) 2011)
(A) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
(B) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना
(C) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना
(D) उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करना

19. राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है? (UPRCS Pre 1998)
(A) शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
(B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
(C) वन्य जीव संरक्षकों को ✔
(D) उपर्युक्त सभी को

20. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है? (UPPCS (SA) Pre 2010)
(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(B) इलाहाबाद हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(D) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

21. हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है? (UPPCS Pre 2009)
(A) रंगमंच से
(B) शास्त्रीय गायन से
(C) लोकनृत्य
(D) कबड्डी

22. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौनसा है?
(A) दूधराज
(B) मोर
(C) तोता
(D) सारस

23. उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लंबा राजमार्ग है? (UP 2005)
(A) NH-11
(B) NH-3
(C) NH- 3 1
(D) NH-7

24. उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) कानपुर

25. ताजमहल में कितने छोटे गुंबद लगे हैं?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28

26. उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) अलीगढ़

27. रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?
(A) फैज़ाबाद
(B) बांदा
(C) उन्नाव
(D) वाराणसी

28. उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है? (UPPCS Mains 2003+04+05)
(A) जमीन की मालगुजारी से
(B) सामान्य व्यापार से
(C) एक्साइज ड्यूटी में केंद्र से प्राप्त हिस्सा
(D) पंजीकरण शुल्क से

29. उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेंद्रित प्रणाली कब शुरू की गई?
(A) 1950-51
(B) 1964-65
(C) 1982-83
(D) 1993-94

30. उत्तर प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं? (UP PCS (Pre) 2007)
(A) उस्ताद रशीद अहमद
(B) उस्ताद निसार हुसैन खां
(C) उस्ताद बिस्मिला खां
(D) पंडित रविशंकर

Uttar Pradesh Samanya Gyan Notes in Hindi

क्रं. प्रश्न उत्तर
1. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
2. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल 2,43,286 वर्ग किमी. (भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 7.33%)
3. उत्तर प्रदेश का पूर्व नाम संयुक्त प्रांत (यूनाइट प्रॉविंस)
4. उत्तर प्रदेश की स्थिति 23°-52′ उत्तरी अक्षांश में 30°-28′ उत्तरी अक्षांश तक तथा
77°-3′ पूर्वी देशांतर में 84°-39′ पूर्वी देशांतर तक
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में स्थान चौथा (1. राजस्थान, 2. मध्य प्रदेश 3. महाराष्ट्र)
6. उत्तर प्रदेश के संभाग 18
7. उत्तर प्रदेश के जिले 75
8. उत्तर प्रदेश का विधानमंडल द्विसदनात्मक
9. उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों की संख्या 403+1 = 404 (एक एंग्लो इंडियन)
10. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती देश नेपाल
11. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्य उत्तर में उत्तराखंड और नेपाल, उत्तर-पश्चिम में हिमाचल प्रदेश,
पूर्व में बिहार एवं झारखंड, पश्चिम में हरियाणा दिल्ली एवं राजस्थान और दक्षिण
में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
12. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज (खंडपीठ – लखनऊ)
13. उत्तर प्रदेश की भाषा हिंदी (उर्दू दूसरी राजभाषा)
14. सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करने वाला जिला सोनभद्र (4 राज्य)
15. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा गोरखपुर
16. उत्तर प्रदेश में सबसे कम वर्षा मथुरा
17. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना, गीमती, रामगंगा, केन, बेतवा
18. उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान कुल पशु धन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, आलू उत्पादन,
रेलमार्ग।
19. उत्तर प्रदेश के आर्थिक संभाग क्षेत्र 4
20. उत्तर प्रदेश के नगरों एवं नगर समूहों की संख्या 915
21. उत्तर प्रदेश की तहसीलें 350 (2017)
22. उत्तर प्रदेश की नगर पंचायतें 423 (31.03.2016)
23. उत्तर प्रदेश में नगर निगम 17 (17वां शाहजहांपुर अप्रैल 2018)
24. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय 6
25. उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला बलिया
26. उत्तर प्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला शामली
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttar Pradesh Gk Question In Hindi