उष्णकटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति कहां से होती है?

कैरेबियन सागर में
(B) चीन सागर में
(C) अरब सागर में
(D) श्याम सागर में

Question Asked : UPPSC 1996

Answer : कैरेबियन सागर में

टॉरनेडो यह भयंकर उष्ण कटिबंधी तूफान है आॅस्ट्रेलिया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी इलाकों में इस तूफान को टॉरनेडो कहा जाता है यह जल एवं थल दोनों में उत्पन्न होता है। यह जल एवं थल दोनों में उत्पन्न होता है। इसमें स्थलीय हवाओं का वेग 325 किमी/घंटा होता है। यह कैरेबियन सागर (उतरी अटलांटिक महासागर के अंतर्गत) में ही आता है। टाइफून प्रशांत महासागर में उठने वाली तथा चीन सागर में चलने वाली वक्रगामी कटिबंधी चक्रवात को कहते है। इसकी गति 160 kmekh होती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ushna Katibandh Ey Chakrawat Ki Utpatti