उपलिखित का शुद्ध शब्द

(A) उपरिलिखित
(B) उपरलिखीत
(C) उपरलीखीत
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : UPPGT (Hindi) 2013

Answer : उपरिलिखित

Explanation : उपलिखित का शुद्ध शब्द है – उपरिलिखित। शुद्ध भाषा के लिए, शुद्ध दर्शन और शुद्ध श्रवण होगा तो शुद्ध उच्चारण और शुद्ध लेखन आपने आप आने लगेगा। सामान्य हिंदी की परीक्षा में शुद्ध अशुद्ध वर्तनी से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा परीक्षाओं में निबंध के प्रश्न पत्र में विषय का प्रतिपादन करने पर भी विद्यार्थी सही अंक अर्जित नहीं कर पाते है। इसलिए बैंक, एसएससी, रेलवे, टीचर सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सही उत्तर और सही लेखन के लिए अशुद्धि संशोधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Tags : अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी हिंदी के शुद्ध अशुद्ध शब्द
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uparilikhit Ka Shudh Shabd Roop