उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य होता है?

(A) लोकसभा का सदस्य होता है।
(B) राज्यसभा का सदस्य होता है।
(C) किसी भी सदन का सदस्य होता है।
(D) सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है।

Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (I-पाली) परीक्षा, 2013]

Answer : सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है।

उपराष्ट्रपति किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 (2) के तहत उपराष्ट्रपति को सांसद या राज्य विधानमंडल का सदस्य होने की अनुमति नहीं देता है किंतु वह यदि किसी पद पर है, तो निर्वाचन के पश्चात् उसे उस पद से त्यापत्र देना पड़ता है या जिस दिन से वह पद धारण करता है उस दिन से वह पद रिक्त माना जाता है। उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है परंतु वह राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Up Rashtrapati Kis Sadan Ka Sadasya Hota Hai